Sunday, September 24, 2023 at 12:06 PM

मार्क जुकरबर्ग और एलन मस्क के बीच होगी केज फाइट, जुरकबर्ग ने कहा-“सेंड मी लोकेशन”

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की केज फाइट होने वाली है।  ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने खुद जुकरबर्ग को चुनौती दी थी, जिसे मेटा सीईओ ने स्वीकार कर लिया है।

मस्क के ट्वीट का जवाब देते हुए जुरकबर्ग ने कहा, सेंड मी लोकेशन। यानी मुझे केज फाइट की लोकेशन भेजें।मस्क ने दो शब्दों में इसका जवाब दिया, वेगास ऑक्टागन। एएलएक्स नाम के ट्विटर यूजर ने इसका स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया था।

इसके बाद मारियो नाफवाल नाम के एक ट्विटर हैंडल से जुकरबर्ग के नए प्लेटफॉर्म से जुड़ी और डीटेल्स शेयर की गई।दुनिया के ये दो बड़े कारोबारी क्या सच में वेगास ऑक्टागन में मिलने वाले हैं या ये सिर्फ मजाक है? यह तो अभी साफ नहीं है, लेकिन मस्क की पोस्ट पर कमेंट बॉक्स मजेदार मीम्स से भर गया है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …