Thursday, April 25, 2024 at 9:41 AM

दक्षिणी छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में हो सकती है ओलावृष्टि, देखे किन राज्यों में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि महीने के अंत तक भारत के अधिकांश हिस्सों में लू की स्थिति लौटने की लू नहीं है और शुक्रवार से उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में फिर से बारिश होने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में रविवार को अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में यह 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

मौसम विभाग ने कहा, “अगले सात दिनों के दौरान देश में लू चलने की आशंका नहीं है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 26 अप्रैल से और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में 28 अप्रैल से बारिश होने का अनुमान है।”

विभाग ने कहा कि तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 24 अप्रैल को, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 28 अप्रैल को, केरल में 24 से 27 अप्रैल तक और तेलंगाना में 27 अप्रैल को भारी बारिश होने का अनुमान है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …