Saturday, November 23, 2024 at 7:17 AM

जी-20 सम्मेलन के दौरान अमेरिका और चीन पर रहेगी दुनिया की नजर, ये हैं बड़ी वजह

इंडोनेशिया के बाली शहर में जी-20 सम्मेलन के दौरान सबकी नज़रें दो बातों पर टिकी थीं.यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर विश्व के नेता क्या कहेंगे और अमेरिका और चीन के नेता एक-दूसरे से कैसे मिलेंगे.

इसका पता घोषणापत्र में लगेगा, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाक़ात अच्छी रही. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे मुल्क के लिए सकारात्मक बातें कहीं. शी जिनपिंग ने कहा कि दुनिया की नज़र चीन और अमेरिका पर है.

उन्होंने कहा, “दुनिया उम्मीद कर रही है कि अमेरिका और चीन अपने संबंधों को ठीक तरह से संभालें. हमारी मुलाक़ात पर लोगों की नज़रें टिकी हुई हैं. दुनिया में शांति कायम करने के लिए हमें दूसरे सभी देशों के साथ मिलकर काम करने की ज़रूरत है.”

ऐसी ख़बरें हैं कि सम्मेलन के आख़िर में जारी होने वाले घोषणापत्र का जो मसौदा तैयार हुआ है उसमें विश्व के नेता यूक्रेन पर रूस के हमले की कड़ी निंदा करने वाले हैं. तो ऐसे संकेत मिलते हैं कि रूस को यूक्रेन युद्ध पर शायद अब पहले जैसा समर्थन नहीं मिल पाएगा.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …