Wednesday, April 24, 2024 at 5:39 PM

अगले पांच दिनों तक इन राज्यों में बदला रहेगा मौसाम, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

उत्तर भारत में एक बार फिर से गर्मी बढ़ने लगी है। कई दिनों तक बारिश होने के बाद अब तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। अब भी कुछ जगह ऐसी हैं, जहां पर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बताया है कि पांच दिनों तक अंडमान और निकोबार समूह द्वीप में भारी बारिश होने वाली है। 8 मई से 12 मई के लिए भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर भारत के मौसम की बात करें तो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अगले तीन दिनों तक बारिश, बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। वहीं मैदानी इलाकों में आज हल्की बारिश होगी।

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में छह और सात मई को ओलावृष्टि होने का अलर्ट है। पंजाब में छह मई को ओले गिरेंगे। दक्षिण भारत की बात करें तो केरल, माहे और कर्नाटक में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी।

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश व यनम में छह मई को हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मध्य महाराष्ट्र में छह से नौ मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा, देश के किसी भी हिस्से में मौसम में बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …