Saturday, November 23, 2024 at 12:32 PM

बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच तेज़ हुई जुबानी जंग, सीएम योगी ने कहा-“हम कानून का राज लाए…”

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले दौर की वोटिंग से पहले बीजेपी और समाजवादी पार्टी के नेताओं में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमलावर हैं.

सीएम योगी ने कहा, ‘वे अंधेरा लाए थे, हम उजाला लाए, वे गुंडाराज लाए थे, हम कानून का राज लाए. वे अवैध तमंचों की फैक्ट्री लगवाते थे, हम डिफेंस कॉरिडोर लाए और वो हज हाउस लाए थे, हम रामलला का मंदिर लाए.’

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई महोत्सव और दीपोत्सव की तुलना कर अखिलेश यादव को निशाने पर लिया था. योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर कहा, “प्रदेश की पहचान अब ‘दिव्य कुंभ’ और ‘भव्य दीपोत्सव’ से है, वही रहेगी…प्रदेश की पहचान ‘सैफई महोत्सव’ से बनाने की लालसा रखने वाले अब इतिहास हैं, इतिहास ही रहेंगे.”

पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी यूपी के जिलों से होगी और धीरे-धीरे कारवां बढ़ते हुए पूर्वी यूपी पर जाकर समाप्त होगा. यूपी में इस बार भी चुनाव पिछली बार की तरह वेस्ट यूपी से शुरू होंगे.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …