13वीं किस्त के बाद अब किसानों को पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का इंतजार है. 10 करोड़ से ज्यादा लाभुक किसान योजना की रकम के लिए दिन गिन रहे हैं.
तो बहुत जल्द आपका इंतजार खत्म होने वाला है. केंद्र की मोदी सरकार जून से लेकर जुलाई के बीच आपके खाते में रकम डाल सकती है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
कब जारी होगी योजना की रकम: पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त किसानों के खाते में 26 फरवरी को जारी की गई थी. अब किसानों के अगली किस्त का इंतजार है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार जून से लेकर जुलाई के बीच किसानों के खाते में रकम ट्रांसफर कर सकती है.
ऐसे चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस: अगर आप पीएम किसान योजना के लाभुक है और आप अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए आपको पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाना होगा.