Tuesday, October 3, 2023 at 12:04 PM

रियलमी 11 प्रो 5जी सीरीज का इंतज़ार हुआ खत्म, देखें इसका संभव मूल्य

रियलमी अपने किफायती स्मार्टफोन के लिए अक्सर चर्चाओं में रहता है।  कंपनी ने अपने आगामी फोन के कारण सुर्खियां बटौरना शुरू कर दिया है।

कंपनी की ओर से आधिकारिक पुष्टी कर दी गई है कि वो जून में रियलमी 11 प्रो 5जी सीरीज को भारत में लॉन्च कर सकता है।  लॉन्च डेट अभी तक अज्ञात है।

रियलमी 11 प्रो 5जी सीरीज में रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ को जोड़ा जाएगा, जिसके बारे में कुछ स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टी हो गई है। जबकि, फोन के बारे में अभी काफी कुछ छुपा हुआ है।

एक भारतीय टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने कुछ दिन पहले ही आगामी रियलमी 11 प्रो को लेकर दावा की है कि फोन जून के शुरुआती हफ्तों में लॉन्च होगा। टिपस्टर ने अपने आधिकारिक अकाउंट से लॉन्च डेट भी साझा की है.

रियलमी 11 प्रो 5जी के अलावा रियलमी 11 प्रो+ और रियलमी बड्स एयर 5 प्रो टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स भी 8 जून को पेश हो सकता है। कंपनी ने इसकी कोई पुष्टी नहीं की है।

Check Also

7 प्रतिशत टूटा अडाणी एंटरप्राइजेस का शेयर, निवेश से पहले देख ले पूरी रिपोर्ट

 अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में  गिरावट आई। समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेस …