Friday, September 29, 2023 at 6:16 PM

कॉलिंग के साथ साथ मिल रही 7 दिनों की बैटरी लाइफ, Noise की इस स्मार्टवॉच को जरुर खरीदें

देशी ब्रांड Noise ने अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है. इस वॉच में कॉलिंग, 7 दिनों की बैटरी लाइफ जैसे कई फीचर्स हैं. स्मार्टवॉच की कीमत 1500 से भी कम है.

कंपनी ने इसे 1,499 रुपये के इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया है. हालांकि ये कीमत कुछ समय के लिए ही वैलिड होगी. ये वॉच कंपनी के ई-स्टोर और Amazon इंडिया पर उपलब्ध है. जेट ब्लैक, स्पेस ब्लू, रोज पिंक, सिलवर, ग्रे और डीप वाइन कलर.

ये स्मार्टवॉच iOS डिवाइस और एंड्रॉयड दोनों के लिए कंपैटिबल है. Noise ColorFit Quad Call में 1.81 इंच TFT डिस्प्ले है. इसमें पिक ब्राइटनेस 550 निट्स की है.  आप धूप में भी आसानी से वॉच देख सकते हैं.

यूजर्स रिसेंट कॉल लॉग्स देख सकते हैं और वॉच में करीब 10 कॉन्टैक्ट को सेव कर सकते हैं. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंंग जैसी सुविधा है,  इसमें इन-बिल्ट माइक और स्पीकर है. कॉल्स और गूगल असिस्टेंट के साथ सीरी को यूज करने के लिए डायल पैड दिया गया है.

Check Also

7 प्रतिशत टूटा अडाणी एंटरप्राइजेस का शेयर, निवेश से पहले देख ले पूरी रिपोर्ट

 अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में  गिरावट आई। समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेस …