भारतीय शेयर बाजार मंगलवार सुबह मामूली बढ़त पर खुला तो लेकिन ट्रेडिंग के दौरान निवेशकों में असमंजस की स्थिति साफ देखी जा रही है.प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स ने मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 132 अंक की बढ़त दर्ज की.इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 132.18 अंक बढ़कर 54,420.79 अंक पर पहुंच गया.
थोड़ी देर बार ही दोनों ही एक्सचेंज लाल निशान के करीब दिखने लगे. निवेशक इस दौरान बिकवाली और खरीदारी के असमंजस में दिखे जिससे सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स 70 अंकों की तेजी के साथ 54,368 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 20 अंक चढ़कर 16,335 पर टिका हुआ था.
सेंसेक्स 91.51 अंक गिरकर 54,197.10 अंक पर और निफ्टी 50.20 अंक गिरकर 16,164.50 अंक पर था।एशिया के बाजारों में मंगलवार सुबह मिलाजुला रुख दिखा. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज 0.34 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा था, जबकि जापान का निक्केई 0.27 फीसदी गिरावट पर ट्रेडिंग कर रहा था.अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, शंघाई, सोल और तोक्यो में भी गिरावट का रुख था।