Thursday, April 25, 2024 at 7:54 PM

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला बरक़रार, सेंसेक्स 400 तो निफ्टी 120 अंक गिरा

दो दिनों की तेजी और सकारात्मक वैश्विक संकेतो के बावजूद बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई।इससे पहले 2 दिन तक बाजार में तेजी रही थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 418.07 अंक गिरकर 52,114 पर आ गया जबकि निफ्टी 131.1 अंक गिरकर 15,507.70 पर था।

सेंसेक्स से बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे, वहीं दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, मारुति सुजुकी इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर लाभ में कारोबार कर रहे थे।

कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 934.23 अंक की तेजी के साथ 52,532 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 288.65 अंकों के साथ 15,638 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में जहां 1.81 प्रतिशत तो वहीं निफ्टी 1.88 फीसदी की तेजी देखी गई थी।

इससे पहले मंगलवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 934.23 अंक यानी 1.81 प्रतिशत चढ़कर 52,532.07 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 288.65 अंक यानी 1.88 प्रतिशत की बढ़त लेकर 15,638.80 अंक पर बंद हुआ था।

Check Also

पश्चिम एशिया में तनाव की खबरों के बीच सोना-चांदी नए हाई पर, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख …