Thursday, June 1, 2023 at 8:50 AM

पाकिस्तान में नहीं सुधर रहे हालात, पेशावर के ऐतिहासिक रेडियो केंद्र भवन में हुई तोड़फोड़

 पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की 9 मई को हुई गिरफ्तारी के बाद हुए उग्र प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पेशावर स्थित रेडियो पाकिस्तान की ऐतिहासिक इमारत में भी तोड़-फोड़ व आगजनी की है।

प्रकाशित खबर के मुताबिक खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान उत्तर पश्चिमी शहर पेशावर स्थित इमारत में आग लगाने से पहले उसमें मौजूद उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल में पदच्युत इमरान खान को गत मंगलवार को अल-कादिर ट्रस्ट में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए थे।

रेडियो पाकिस्तान के महानिदेशक ताहिर हुसैन ने पेशावर स्थित इमारत पर हिंसक प्रदर्शनकारियों द्वारा हमला किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने न्यूजरूम और रेडियो स्टेशन के अन्य हिस्सों में कहर बरपाया।

Check Also

दो महीने पहले नीट की तैयारी करने कोटा आई थी छात्रा, प्रेग्नेंट होने से मची सनसनी

शहर में नीट की तैयारी कर रही नाबालिग कोचिंग छात्रा के प्रेग्नेंट होने का मामला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *