Saturday, May 4, 2024 at 9:31 PM

फुटबॉल महासंघ के सचिव ने दी जानकारी, मैच से 1 दिन पहले पाकिस्तानी फुटबॉल टीम को मिला भारत का वीजा

 भारत और पाकिस्तान के बीच दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ चैंपियनशिप का महा मुकाबला 21 जून को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होना है।

एक दिन पहले पाकिस्तान फुटबॉल टीम को भारत का वीजा दिया गया। इस समय पाकिस्तानी टीम मॉरीशस में है। ऐसे में टीम वहां से जल्द फ्लाइट लेना चाहती है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी टीम मैच से 12 घंटे पहले बेंगलुरु में लैंड कर सकती है।

पाकिस्तानी फुटबॉल टीम को वीजा मिलने पर अखिल भारतीय महासंघ एआईएफएफ के महासचिव शाजी प्रभाकरण ने ट्वीट कर जानकारी दी और कहा कि “पाकिस्तान टीम को उनका वीजा मिल गया।”

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान फुटबॉल टीम 4 देशों के साथ टूर्नामेंट के लिए मॉरीशस गई थी, जहां से वह सीधे भारत लैंड करेगी। पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (पीएफएफ) ने  लिखा “भारत में जल्द मिलते हैं।”

पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ तैयारी की कमी के चलते मैच को रीशेड्यूल करने की मांग भी कर सकता है। हालांकि, इस तरह के किसी अनुरोध पर विचार नहीं किया जा सकता है।

 

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब …