Friday, November 22, 2024 at 9:21 PM

देश के इन तीन राज्यों में संक्रमण दर पांच फीसदी के पार, कोरोना के केस में हुई वृद्धि

देश में फिर से पांव पसार रहा कोरोना  पिछले 24 घंटे में कोविड के 1134 नए मामले दर्ज किए गए हैं.इससे एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी 7 हजार के पार पहुंच गया है.  कुछ राज्यों में कोरोना की संक्रमण दर  भी बढ़ रही है.

तीन राज्यों मेंये पांच फीसदी के पार पहुंच गई है.  5 प्रतिशत से ज्यादा की संक्रमण दर कोविड के तेजी से फैलने की ओर इशारा करती है. इस स्थिति में वायरस को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाने की जरूरत होती है.

 हिमाचल प्रदेश, गोवा और देश की राजधानी दिल्ली में कोविड की संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक है. इन तीनों ही राज्यों में पॉजिटिविटी रेट बीते चार दिनों से लगातार बढ़ रहा है. पॉजिटिविटी रेट बढ़ने का मतलब है कि प्रति टेस्ट पर अब अधिक लोग संक्रमित मिल रहे हैं.  कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

पिछले एक सप्ताह से कोविड का ग्राफ बढ़ रहा है. इस मौसम में वायरस के एक्टिव होने की वजह से ऐसा हो रहा है. लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में वायरस को पनपने का मौका मिल रहा है.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …