Saturday, November 23, 2024 at 7:56 AM

लेवेंडर की सुगंध दिमाग को रिलेक्स करने व अच्छी नींद के लिए हैं फायदेमंद

योग  व्यायाम आपको बहुत सुकून देते हैं इसी के साथ वो आपकी स्वास्थ्य का भी ख्याल रखते हैं योग से आपको मानसिक सुकून मिलता है जिससे आप तनाव मुक्त रहते हैंतनाव मुक्त रहते हैं तो आपको बीमारी का खतरा भी कम होता है लेकिन इनके अतिरिक्त आप चाहें तो अलग-अलग फ्लेवर के सेंट  इत्र का प्रयोग कर अपने मूड को बेहतर बना सकते हैं आज हम कुछ ऐसे ही फ्लेवर बताने जा रहे हैं जिससे आपको सुकून मिलेगा  आप टेंशन फ्री हो जायेंगे

लेवेंडर – स्पा आदि में एक महत्वपूर्ण इंग्रीडिएंट के तौर पर प्रयोग होने वाले लेवेंडर की सुगंध दिमाग को रिलेक्स करने  अच्छी नींद में बहुत योगदान करती है आप चाहें तो सोने से पहले इसका सुगंध वाला लोशन लगाकर या फिर इसका सेंट कमरे में छिड़कें, इससे आपको नींद अच्छी आएगी

ग्रीन एप्पल – अगर आपको सिरदर्द की समस्या है तो ग्रीन एप्पल सूंघे

मिंट – आपने भोजन में तो मिंट को शामिल किया ही होगा इसके अतिरिक्त आप मिंट की सुगंध वाले सेंट का प्रयोग करें यह दिमाग को शांत करने का कार्य करता है

गुलाब – हाल में किए गए एक शोध के अनुसार गुलाब अपनी स्वीट स्मैल के कारण अधिकांश लोगों को बेहद पसंद होता है लोग इसकी सुंगध को खुशी, प्यार से भी जोड़कर देखते हैं एक-दूसरे को गुलाब देना पसंद करते हैं यह तनाव कम करने का कार्य करता है

Check Also

क्या आपको भी बार-बार आती रहती है जम्हाई? कहीं ये किसी गंभीर बीमारी के कारण तो नहीं

काम करते-करते कई बार आपको भी जम्हाई या उबासी आती होगी। आमतौर पर इसे थकान …