Saturday, April 20, 2024 at 4:14 AM

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से शांति वार्ता करेगी पाकिस्तानी सेना, गृह मंत्री राणा सनाउल्ला ने किया खुलासा

पाकिस्तान से आई बड़ी खबर एक संसदीय समिति ने सैन्य नेतृत्व को प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से शांति वार्ता करने के लिए अधिकृत किया है।

उन्होंने  बताया कि सैन्य नेतृत्व वार्ता में होने वाली किसी प्रगति की जानकारी समिति को देगी और इस विषय पर संसद में चर्चा कराई जाएगी. सन्नाउल्ला ने बताया कि वार्ता केवल पाकिस्तान के संविधान के अंतर्गत ही होगी.किसी भी समझौते तक संविधान के तहत पहुंचा जाएगा।

पाकिस्तान की सेना ने राजनीतिक नेतृत्व को आश्वस्त किया था कि टीटीपी के साथ चल रही वार्ता में कोई भी रियायत नहीं दी जाएगी और आतंकवादी संगठन के साथ होने वाले किसी भी समझौते के लिए संसद से मंजूरी ली जाएगी।सैन्य नेतृत्व ने यह आश्वासन प्रधानमंत्री कार्यालय में राजनीतिक नेतृत्व के साथ हुई एक बैठक में दिया.

इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना ने राजनीतिक नेतृत्व से यह भी कहा कि और आतंकवादी संगठन के साथ होने वाले किसी भी समझौते के लिए संसद से मंजूरी ली जाएगी.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …