Friday, March 29, 2024 at 1:13 AM

5,000mAh की बैटरी और 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लांच हुआ Tecno Spark 9, देखें इसका मूल्य

भारतीय मार्केट में Tecno कंपनी ने अपना Spark 9 लॉन्च कर दिया है। Tecno Spark 9 एक बजट स्मार्टफोन है। यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जो 11 जीबी रैम के साथ आता है जिसकी कीमत 10,000 रुपये से कम है।इस फोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।

फोन में 5,000mAh की बैटरी और 13 मेगापिक्सल का प्रायमरी लेंस भी दिया गया है। इस फोन में 11 जीबी तक की रैम मिलती है।फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। साथ ही यह एंड्रॉइड 12 पर काम करता है। इसमें 11 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है।

यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी37 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा वीजीए कैमरा है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Tecno Spark 9 में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो एचडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन की रैम को रैम प्लस फीचर्स की मदद से 11 जीबी (6 जीबी फिजिकल रैम + 5 जीबी वर्चुअल रैम) तक बढ़ाया जा सकता है।

Check Also

अपने स्मार्टफोन में जरूर रखें यह सरकारी एप, वायरस चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे

यदि आपसे एंटीवायरस के बारे में पूछा जाए तो आप तुरंत 4-5 एंटीवायरस के नाम …