Saturday, November 23, 2024 at 8:53 AM

तमिलनाडु: 6 साल की बच्ची की नहर में डूबने से हुई मौत, साथ खेल रहे बच्चों ने परिवार को दी खबर

मिलनाडु के मैयादुथुराई जिले में छह साल की बच्ची की नहर में डूबने के कारण मौत हो गई. घटना के बाद से ही इलाके में माहौल गमगीन है. पीड़ित परिवार के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, मैयादुथुराई जिले में 12 नवंबर को भारी बारिश होने के बाद जिले के ज्यादातर गांवों में पानी भर गया था. बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. ऐसी ही हालत एराकुर गांव में भी भी बन गई थी. गांव से निकलने वाली नहर का जल स्तर भी काफी बढ़ गया था.

नहर के पास ही रमन अपने परिवार के साथ रहता है. उसकी छह साल की बच्ची हर्षिता अपने दोस्तों के साथ नहर के करीब खेल रही थी. तभी खेलते-खेलते हर्षिता नहर में गिर गई और डूबने लगी. हर्षिता को डूबता देखा उसके साथ खेल रहे बच्चे दौड़कर घर पहुंचे और हर्षिता के नहर में गिरने की बात बताई.

परिवार और पड़ोस के लोग घटना स्थल पर आए. मगर, नहर में गिरी बच्ची उन लोगों के पहुंचने के पहले ही डूब चुकी थी. काफी तलाश किए जाने के बाद गांव से थोड़ी दूर उसका शव बरामद किया गया.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …