Friday, November 22, 2024 at 10:13 PM

पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच जल्द शुरू होगी वार्ता, सारी शर्तें मानने को तैयार पाक सरकार

आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 1.1 अरब डॉलर की मदद मिलनी थी। दोनों पक्षों के बीच बातचीत बेनतीजा निकलने के बाद आईएमएफ ने पाकिस्तान को फंड देने से इनकार कर दिया था। 13 फरवरी से पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के बीच बातचीत शुरू होगी।

 पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा है कि पाकिस्तान आईएमएफ के साथ फंडिंग जारी करने की शर्तों पर सहमत हो गया है, जो पिछले दिसंबर से लंबित है।

इसकी पहली किश्त के रुप में पाकिस्तान को 1.1 अरब डॉलर की मदद मिलनी थी। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने बेलआउट पैकेज के लिए पाकिस्तान सरकार के सामने कुछ शर्तें रखी थीं जिन्हें सरकार नहीं पूरा कर सकी।

आईएमएफ ने पाकिस्तान सरकार को साफ-साफ बता दिया था कि बेलआउट पैकेज के लिए पाकिस्तान सरकार को सब्सिडी घटानी होगी और अपना राजस्व स्थायी तौर पर बढ़ाना होगा .

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …