Friday, November 22, 2024 at 6:30 PM

Itel स्मार्टवॉच 2ES स्पेसिफिकेशन पर डालिए एक नजर, 12 दिनों का मिल रहा बैटरी बैकअप

अगर आप भी अपने पुराने स्मार्टवॉच से बोर हो चुके हैं और नया लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए Itel का ये नया स्मार्टवॉच अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

बेहद ही कम बजट के साथ आप इस नए स्मार्टवॉच को अपना बना सकते हैं। Itel ने अपने नए Itel Smartwatch 2ES को भारत में लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने आईटेल के इस नए स्मार्टवॉच 2ES को Itel 1ES के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है। जिसमें आपको 1.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। वहीं एक रिपोर्ट की मानें तो इस स्मार्टवॉच का डिजाइन Apple Watch से मिलता जुलता है।

यह वॉच AI आधारित वॉयस असिस्टेंट के साथ आती है, जिसकी मदद से आप स्मार्ट होम डिवाइसेज को भी कंट्रोल कर सकते हैं। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल भी मिलेगा।

यूजर अपने सभी नोटिफिकेशंस को भी इजली देखे सकता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 240mAh बैटरी को लगाया गया है, जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 12 दिनों तक चल सकती है।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …