Wednesday, April 24, 2024 at 5:10 PM

Acer ने आज एक इवेंट के दौरान लैपटॉप्स को किया लॉन्च, डालिए एक नजर

अगर आप व्लॉगर या एडिटर हैं और अपने लिए नया लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको हाल ही में लॉन्च हुए 6 लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं।

Acer ने आज एक इवेंट के दौरान इन सभी लैपटॉप्स को लॉन्च कर दिया है।  कुछ लैपटॉप में आपको ग्राफिक्स कार्ड की सुविधा भी मिलती है। जानिए इनके स्पेसिफिकेशन और कीमत।

Acer Predator Triton 17X में आपको 13th Gen Intel Core i9-13900HX प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4090 GPU का सपोर्ट मिलता है।लैपटॉप 32GB तक रैम और 4TB तक SSD सपोर्ट के साथ आता है।

एसर ट्राइटन 14 14 इंच की स्क्रीन के साथ आता है जो 165Hz की ताज़ा दर का समर्थन करता है। लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i7-13700H प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4070 GPU का सपोर्ट है। एसर ट्राइटन 14 में 32GB तक रैम का विकल्प है।

यह लैपटॉप 13th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4070 GPU के सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी लैपटॉप में 32GB तक रैम और 2TB तक SSD सपोर्ट देती है। इसमें 16 इंच का बड़ा डिस्प्ले है जो 250Hz की ताज़ा दर का समर्थन करता है। इस लैपटॉप की कीमत 98,000 रुपये से शुरू होती है।

Check Also

पश्चिम एशिया में तनाव की खबरों के बीच सोना-चांदी नए हाई पर, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख …