Wednesday, January 15, 2025 at 12:38 AM

अपहरण मामले में पुलिस जल्द कर सकती है खुलासा, मेरठ के थाने पहुंची सुनील पाल की पत्नी

कॉमेडियन व एक्टर सुनील पाल के अपहरण के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया। सुनील पाल की दो ऑडियो वायरल हुए हैं, जिसके बाद यह मामला अपहरण की बजाय पब्लिसिटी स्टंट के किया गया नाटक या कुछ और लग रहा है। हालांकि ये ऑडियो ओरिजिनल हैं या फेक, इसकी भी जांच की जानी बाकी है। इनमें सुनील पाल की ही आवाज लग रही है।

हालांकि  इन ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं इस मामले में बुधवार को उनकी पत्नी मेरठ के लालकुर्ती थाना पहुंची, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। इस दाैरान मीडिया से उन्होंने कोई बात नहीं की। कहा जा रहा है कि मेरठ पुलिस इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है।

Check Also

सड़क किनारे खड़े बच्चों पर पलटा गन्ने से भरा ट्रक, तीन के मरने की खबर

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के धौरहरा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। धौरहरा-सिसैया मार्ग पर …