बरेली: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की ओर राष्ट्रीय बजरंग दल के सहयोग से महाकुंभ में प्रतिदिन 35 हजार लोगों के ठहरने और खाने की व्यवस्था की जाएगी। बरेली में बुधवार को पटेलनगर स्थित सोमिल अग्रवाल के निवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। तोगड़िया ने तीन बच्चे वाला बयान दोहराया। कहा कि हिंदुओं को तीन बच्चे पैदा करना चाहिए। भगवान चींटी और हाथी के खाने की व्यवस्था कर देता है तो आपके बच्चों की भी कर देगा।
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि महाकुंभ में इस बार किसी भी वर्ग के व्यक्ति को असुविधा नहीं होने देंगे। सभी के रहने, खाने और आने जाने के लिए व्यवस्थाओं की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस दौरान 10 हजार डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएगी। साथ ही एक हजार स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे। इच्छुक लोग अपना रजिस्ट्रे्शन हिंदू हेल्पलाइन नाम की वेबसाइट पर कर सकते हैं।
उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे बांग्लादेशी यह भूल गए हैं कि वर्ष 1971 में पाकिस्तानी सैनिकों से उनके खातूनों की रक्षा भारतीयों ने की थी। लेकिन आज वही लोग हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं। भारत सरकार इस समस्या को दूर करने के लिए हर प्रयास कर रही है। पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जरूर कड़े कदम उठाएंगे। मंगलवार को प्रवीण तोगड़िया ने आंवला और भोजीपुरा में कार्यक्रमों को संबोधित किया था।