Saturday, April 20, 2024 at 8:27 AM

50 वर्षों तक कांग्रेस का साथ देने वाले सुनील जाखड़ ने आज नड्डा की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा

पंजाब में कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे और करीब 50 वर्षों तक पार्टी की सेवा करने के बाद हाल ही में इससे अलग हुए सुनील जाखड़ ने आज भाजपा का दामन थाम लिया।  दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा

जाखड़ ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लाइव होकर कांग्रेस को अलविदा कह दिया था।पंजाब के दिग्गज हिंदू नेताओं में शामिल सुनील जाखड़ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ के बेटे हैं।

कांग्रेस नेतृत्व को चिंता शिविर लगाने की जरूरत है। कांग्रेस नेताओं को सोचना चाहिए कि कई राज्यों में एंटी इनकम्बेंसी होने के बावजूद जनता ने क्यों उनकी पा​र्टी को वोट नहीं दिया। जाखड़ ने इस संदर्भ में गोवा और उत्तराखंड का उदाहरण पेश किया।

कांग्रेस को सोशल मीडिया पर लाइव होकर अलविदा कहने वाले सुनील जाखड़ पार्टी हाईकमान से काफी नाराज थे।1954 में जाखड़ परिवार में जन्म लेने वाले सुनील जाखड़ ने 2002 से 2017 तक अबोहर निर्वाचन क्षेत्र से लगातार विधायक का चुनाव जीता।सुनील जाखड़ ने नयी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष भाजपा की प्राथमिक सदस्यता कबूल की।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …