ग्रेजुएट एप्टिट्यूट टेस्‍ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा स्‍थगित करने की मांग को लेकर अब छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. लंबे समय से परीक्षा की टालने की मांग सोशल मीडिया पर उठ रही थी.

सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर जल्‍द सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. चीफ जस्टिस ने कहा कि हम इस मामले को लिस्‍ट करेंगे. परीक्षा 05-06 फरवरी को आयोजित की जानी है, जिससे पहले कोर्ट इस पर कोई निर्णय ले सकता है.

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच एग्‍जाम सेंटर्स पर परीक्षा आयोजित कराना छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य के साथ खिलवाड़ है. ऐसे में परीक्षा अगली डेट के लिए स्‍थगित कर दी जानी चाहिए.

इस बीच, IIT खड़गपुर ने आवेदकों के लिए GATE 2022 एग्‍जाम का ट्रैवल पास जारी कर दिया है. ट्रैवल पास की मदद से उम्‍मीदवार परीक्षा देने के लिए यात्रा कर सकते हैं.