Tuesday, February 11, 2025 at 12:52 AM

सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल की हल्दी की रस्मे हुई पूरी, वायरल हुई फंक्शन की कुछ तस्वीरें

बॉलीवुड के हेमन धर्मेंद्र और सुपरस्टार सनी देओल का घर अब खुशियों से जगमगा रहा है। घर में शादी के आसार हैं सनी के बड़े बेटे करण देओल जल्द ही दूल्हा बनने वाले हैं।  करण की हल्दी की रस्म हुई है। अभिनेता करण देओल को उनकी हल्दी की रस्म के लिए वेन्यू पर स्पॉट किया गया है।

करण देओल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृष्टि आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हाल ही में दोनों की रोका सेरेमनी की खबरें सामने आई थीं।  दो दिन पहले दोनों ने धूमधाम से सगाई की।

करण और दृष्टि 18 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।  हल्दी की रस्म के लिए जाते वक्त करण मीडिया के कैमरों में कैद हो गए। वीडियो में करण काफी खुश नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में थोड़ी सी मेहंदी भी नजर आ रही है।

 

Check Also

बचपन में माता-पिता को तोड़नी पड़ी थी प्राजक्ता कोली की गुल्लक, साझा की ऐसा भावुक किस्सा

अभिनेत्री और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने अपने बचपन की एक इमोशनल याद साझा की है। …