Sunday, September 24, 2023 at 4:38 PM

फिल्म ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ की रिलीज डेट में मेकर्स ने किया बदलाव, Vicky Kaushal आएँगे नजर

विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसके लिए ऐक्टर्स लाइमलाइट बटोर रहे हैं। विक्की आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें से एक है ‘मेरे महबूब मेरे सनम’।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काफी सोच-विचार के बाद मेकर्स ने ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ की रिलीज डेट 25 अगस्त से आगे बढ़ाने का फैसला किया है।  फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन प्रोसेस में उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है , और अंतिम संपादन अभी भी लंबित है।

सभी परिस्थितियों को देखते हुए फिल्म अब 2024 में ही सिनेमाघरों में उतरेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पर काम इसी साल अक्टूबर में पूरा हो जाएगा, लेकिन विक्की कौशल ने खुद करण जौहर से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया है .

अनुरोध के पीछे की वजह उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सैम बहादुर’ बताई जा रही है। विक्की अपनी फिल्मों के बीच टकराव से बचना चाहते हैं और सैम मानेकशॉ की बायोपिक को एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मानते हैं।

Check Also

विक्की और कैटरीना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही ? कपल ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में …