Sunday, September 24, 2023 at 3:10 PM

तो इस शख्स के सामने घर में कभी शॉर्ट्स नहीं पहनती ईशा-अहाना, मां हेमा मालिनी ने बताई वजह

 धर्मेंद्र की बॉलीवुड में क्या अहमियत है. इसको हर सिनेमा प्रेमी अच्छे से जानता है. ‘शोले’, ‘धर्म-वीर’, अपनेस लोहा, सीता और गीता, आंखें और बगावत जैसी कई सुपरहिट फिल्में दे चुके धर्मेंद्र पाजी, अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.

हेमा ने कहा था कि जैसे ही उनकी बेटियों को जैसे ही ये पता चलता था कि उनके पापा आने वाले हैं, वे जींस-टॉप या शॉट्स को बदलकर सलवार-कमीज में आ जाती थीं. उन्होंने कहा था कि ऐसा नहीं है कि उन्हें जींस बिल्कुल पसंद नहीं है, लेकिन वह पारंपरिक भेष-भूषा ज्यादा पसंद करते हैं. धर्मेंद्र उन्हें और बच्चों को सलवार-कमीज में ही देखना पसंद करते हैं.

एक्ट्रेस ने बताया था कि धर्मेंद्र के घर से जाने के बाद वापस उनकी बेटियां जींस-टॉप में आ जाती थीं. हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र बेहद ट्रेडिशनल पर्सन रहे हैं और यही वजह रही कि उनके बच्चे आज भी वैसे ही हैं.

Check Also

विक्की और कैटरीना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही ? कपल ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में …