Thursday, October 31, 2024 at 8:36 AM

मिस अर्थ 2013 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली शोभिता धुलिपाला का बॉलीवुड सफर हैं बेहद ख़ास

शोभिता धुलिपाला मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं. वह हमेशा से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं जिस वजह से वह मुंबई शिफ्ट हो गई थीं. शोभिता धुलिपाला ने मिस अर्थ 2013 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि, वह ये प्रतियोगिता जीत नहीं पाई थीं. 

मॉडलिंग में शोभिता अच्छा-खासा मुकाम हासिल कर चुकी थीं. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और लीजा हेडन की तरह शोभिता धुलिपाला भी किंगफिशर कैलेंडर गर्ल रह चुकी हैं.

शोभिता धुलिपाला ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था . इस फिल्म का कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर भी हुआ था. 

2019 में एक्ट्रेस की वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ रिलीज हुई थी. इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस के अभिनय को काफी पसंद किया गया था. साथ ही ‘मेड इन हेवन’ ने शोभिता के लिए कई प्रोजेक्ट्स के दरवाजे खोल दिए.

 

Check Also

विक्रमादित्य मोटवानी को पसंद है अनन्या का काम, बोले- ‘वो अपने लुक्स को लेकर परेशान नहीं होतीं’

‘कंट्रोल’ फिल्म में नजर आ रही अभिनेत्री अनन्या पांडे को उनके अभिनय के लिए प्रशंसा …