Saturday, June 3, 2023 at 4:34 AM

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ‘सूर्यगढ़ पैलेस’ में लेंगे सात फेरे, देखें कपल की नेटवर्थ

 पूरे बॉलीवुड में इस वक्त दो ही नामों सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की चर्चा हो रही है। दोनों अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

सिद्धार्थ और कियारा आज यानी 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के ‘सूर्यगढ़ पैलेस’ में सात फेरे लेने वाले हैं। ऐसे में अब फैंस भी कपल के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं।एक्ट्रेस ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपना पैर जमा लिया है। कियारा लग्जरी लाइफस्टाइल जीना पसंद करती हैं और वो मुंबई में एक 15 करोड़ के आलीशान घर की मालकिन हैं।

उनके होने वाले हमसफर यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा  की तो उनके पास भी बांद्रा में एक सी-फेसिंग हाउस है और उस घर का इंटीरियर शाहरुख खान कि पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है। खबरों के अनुसार, शादी होने के बाद दोनों अपने एक नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे।

दोनों के पास अपनी-अपनी शानदार कारें हैं। सिद्धार्थ के पास ‘Range Rover Vogue’, ‘मर्सिडीज एमएल 350 CDI’ और ‘हार्ले डेविडसन’ बाइक है। कियारा आडवाणी की तो, उनके पास ‘मर्सिडीज बेंज E220 D’, ‘ऑडी ए8 एल सेडान’, ‘बीएमडब्ल्यू एक्स5’ और ‘बीएमडब्ल्यू 53od’ जैसी कारें हैं।

Check Also

प्रियंका चोपडा जोन्स और रिचर्ड मैडेन की फिल्म Citadel 2 को लेकर आई बड़ी खबर

200 से अधिक देशों में प्रियंका चोपडा जोन्स और रिचर्ड मैडेन स्टारर सिटाडेल ग्लोबल स्तर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *