Wednesday, April 17, 2024 at 12:08 AM

सहवाग ने लगाया शोएब अख्तर पर बड़ा आरोप कहा-“अख्तर गेंदबाजी के दौरान ‘चकिंग’ करते थे”

भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज  ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर शोएब अख्तर  को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है.

उन्होंने कहा है कि अख्तर गेंदबाजी के दौरान ‘चकिंग’ करते थे। 2000 के दशक में मैदान पर सहवाग और अख्तर के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती थी।अख्तर के सामने यह अनुमान लगाना मुश्किल होता था कि उनकी हाथ और गेंद कहां से आएगी।

भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने होम ऑफ हीरोज स्पोर्ट्स18 के नए एपिसोड में संजय मांजरेकर को एक इंटरव्यू दिया है. वीरेंद्र सहवाग ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘शोएब अख्तर को पता था कि उनकी कोहनी मुड़ती है और वह चक्का गेंद फेंकते हैं.

नहीं तो ICC ने उन्हें बैन ही क्यों किया होता.’कई मैचों सहवाग अख्तर पर हावी रहे तो कभी अख्तर ने सहवाग को अपनी स्पीड का काफी परेशान किया था।शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैचों में 25.7 की औसत से 178 विकेट अपने नाम किए थे.

Check Also

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की दौड़ में श्रीजेश-हरमन, सविता पूनिया भी जीत सकती हैं कई अवॉर्ड

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश और भारतीय महिला हॉकी टीम …