Monday, November 25, 2024 at 7:34 PM

स्वतंत्रता दिवस से पहले हाई अलर्ट पर दिल्ली, आतंकी हमले को लेकर बढ़ाई गई लाल किले की सुरक्षा

देश में आजादी का 75वां वर्षगांठ मनाया जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने लिए देश में व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है.इसके चलते लाल किले के ठीक सामने एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया गया है.

खुफिया एजेंसियों ने 15 अगस्त को लेकर दिल्ली में आतंकी हमले का हाई अलर्ट जारी किया है.जानकारी के मुताबिक इसे DRDO ने तैयार किया है. प्रधानमंत्री जिस लाल किले की प्राचीर से देश के संबोधित करेंगे, वहां से तकरीबन 100 कदम की दूरी पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया गया है.

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने कहा है कि पाकिस्तान बॉर्डर के रास्ते पंजाब से होते हुए ड्रोन की सहायता से कई IED भारत के विभिन्न शहरों में पहुँच चुके हैं. पंजाब और अन्य राज्यों में गिरफ्तार हुए आतंकियों ने पूछताछ में बताया भारत में आतंकी संगठन ड्रोन के जरिये काफी सारे IED भारत में भेज चुके हैं.

सुरक्षा एजेंसियों ने सभी राज्यों की पुलिस, खासतौर पर दिल्ली पुलिस को बताया है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए बॉर्डर के रास्ते कुछ IED भारत के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच चुकी है. इसको लेकर अलर्ट रहने को कहा गया है.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …