Thursday, October 31, 2024 at 8:36 AM

स्कॉटलैंड ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग मुकाबले में स्पेन को हराया

स्कॉट मैकटोमिनाय के दो गोल से स्कॉटलैंड ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग मुकाबले में  यहां स्पेन को 2-0 से हराकर इस टीम के खिलाफ 39 साल में पहली जीत दर्ज की।

मैकटोमिनाय ने इससे पहले शनिवार को साइप्रस के खिलाफ टीम की 3-0 की जीत के दौरान भी दो गोल दागे थे। इसके साथ की यूरोपीय क्वालीफायर में स्पेन को 19 मैच का अजेय अभियान भी थम गया।  स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप ए में दो मैच में दो जीत से छह अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। ग्रुप के एक अन्य मैच में जॉर्जिया और नॉर्वे का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा।

इसी ग्रुप के एक अन्य मुकाबले में कीफर मूर के गोल से वेल्स ने लातविया को 1-0 से हराया। ग्रुप आई में रोमानिया और स्विट्जरलैंडड ने भी अपने अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। स्विट्जरलैंड ने इजराइल को 3-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। रोमानिया ने बेलारूस को 2-1 से हराया। एक अन्य मैच में कोसोवा और एंडोरा ने 1-1 से ड्रॉ खेला।

Check Also

ओलंपियंस से मिले पीएम मोदी, बोले- देश का गौरव बढ़ाएंगे भारतीय खिलाड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्वास जताया कि ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय …