Wednesday, September 11, 2024 at 2:27 AM

वैज्ञानिकों ने दुनिया के लिए जारी की वॉर्निंग, कब्र से निकल रहा Zombie Virus

हजारों साल से दफन भेड़िया..प्राचीन विशालकाय हाथी और इन्फ्लूंएजा से मरी एक महिला. बर्फ में सैकड़ों हजारों सालों से दफन ये सभी दुनिया में तबाही मचा सकते हैं. 1-2 नहीं बल्कि 6 ‘जोम्बी वायरस’  कब्र से निकलकर जाग गए हैं.

सदियों से बर्फ के नीचे दफन प्राचीन वायरस को हम कम कर के आंक रहे हैं. ये अभी भी संक्रमण फैला सकते हैं. उस पर भी ग्लोबल वार्मिंग की वजह से यह खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है.

धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है और बर्फ पिघल रही है. इसलिए हजारों सालों से जिन बीमारियों के वायरस बर्फ की मोटी चादर के सैकड़ों फीट नीचे दफन हैं, वो बाहर आ सकते हैं.

इन्फ्लूएंजा वायरस के बारे में आपने सुना ही होगा. डेली मेल की खबर के अनुसार स्वीडन के पैथालॉजिस्ट डॉक्टर जोहान वी हटलिन ने 1918 में इन्फ्लूएंजा वायरस RNA को मृत महिला के फेफड़ों से पाया.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …