Monday, December 11, 2023 at 12:14 PM

शेरों शायरी करती नजर आई Sara Ali Khan, फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के लिए करना पड़ा ये काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ और कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 की वजह से खूब चर्चा में हैं।

हाल ही में Sara Ali Khan ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे फ्रांस में कांस की नाइट में नजर आ रही हैं और वहां पर भी वे अपनी जरा हटके जरा बचके का प्रमोशन करती नजर आईं।

प्रमोशन के दौरान सारा अली खान शेरों शायरी करती नजर आ रही हैं। जयपुर में भी वे विक्की कौशल के साथ शॉपिंग के दौरान दुपट्टा और जूती खरीदते हुए हुए शेरों शायरी कर रही थी।

सारा अली खान अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में सौम्या का किरदार निभा रही हैं और उनके साथ विक्की कौशल कपिल यानी कप्पू का किरदार निभा रहे हैं। इस दौरान यह दोनों ही खूब शेरों-शायरी कर रहे हैं।

इस वीडियो में कांस में सारा अली खान ने बताया, रेड कार्पेट कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 का खत्म हो गया है। सारा अली खान फ्रांस पहुंच गई हैं। उन्होंने बताया , सारा जो कि पहुंच गई हैं कांस का त्यौहार में, और अब खत्म हो गया है कांस का रेड कारपेट।

Check Also

विक्की और कैटरीना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही ? कपल ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में …