Sunday, September 24, 2023 at 3:23 PM

Valentino ड्रेस में बेहद स्टाइलिश दिखी मलाइका अरोड़ा, पेपराज़ी को दिए जमकर पोज़

 बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा बी टाउन की हर पार्ट की जान मानी जाती हैं। ऐसे में ये हसीना लग भग हर बड़ी पार्टी में शिरकत करने के लिए पहुंचती हैं। हर तरफ सिर्फ और सिर्फ मलाइका के चर्चे शुरू हो जाते हैं।

दिन ढलते-ढलते हर किसी को मलाइका के ही नए पार्टी लुक्स का इंतजार होने लगता है और आज का फैंस की मल्ला का लुक सामने आ चुका है। इस बार मलाइका Valentino ड्रेस में बेहद स्टाइलिश अंदाज में पार्टी करने के लिए निकली हैं। प्रिंटेंट वन शोल्ड ड्रेस में मलाइका हाई हील्स पहले मस्तानी चाल चलती और अपना बैग कैरी किए दिखाई दे रही हैं।

इसके साथ ही लाउड मेकअप और स्टाइलिश हेयरस्टाइल के साथ मलाइका ने अपने उम्र को चैलेंज किया। मलाइका की इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

Check Also

विक्की और कैटरीना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही ? कपल ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में …