Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

लुंगी पहनकर खूब नाचे सलमान खान, आईफा अवॉर्ड्स नाईट में जमकर किया डांस

आईफा अवॉर्ड्स एक शानदार नोट पर खत्म हुआ। हर बार की तरह इस बार भी इस अवॉर्ड फंक्शन सितारों से चकाचौंछ रहा। सलमान खान, विक्की कौशल, सारा अली खना, अभिषेक बच्चन से लेकर बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की।

आईफा के मंच पर नोरा फतेही से लेकर सलमान खान सहित सितारों के अपना शानदार परफॉर्मेंस से इस शो की रौनक बढा दी। अबू धाबी में हो रहे इस अवॉर्ड फंक्शन की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं।

इन वीडियोज में सलमान खान का जलवा देखने लायक है। मजा तो तब आया जब सलमान ने उन्होंने छोटे बच्चों संग लुंगी पहनकर डांस किया। वहीं सलमान के अलावा कई बॉलीवुड सितारों ने भी आईफा के मंच पर खूब रंग जमाया।

Check Also

विक्रमादित्य मोटवानी को पसंद है अनन्या का काम, बोले- ‘वो अपने लुक्स को लेकर परेशान नहीं होतीं’

‘कंट्रोल’ फिल्म में नजर आ रही अभिनेत्री अनन्या पांडे को उनके अभिनय के लिए प्रशंसा …