Thursday, January 16, 2025 at 2:20 AM

बोले- हमारी नीली क्रांति को फैशन शो बना दिया; केजरीवाल पर भी साधा निशाना

लखनऊ:  संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर बसपा में आक्रोश है। पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बसपा कार्यकर्ता प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे एवं पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद का बयान सामने आया है। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह सहित राहुल और प्रियंका गांधी को निशाने पर लिया। साथ ही आप संयोजक केजरीवाल पर भी निशाना साधा।

डॉ. भीमराव अंबेडकर जी भगवान ही हैं
आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि करोड़ों शोषितों, वंचितों और गरीबों के लिए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी भगवान ही हैं। लेकिन वोटों के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करना आज कल एक फैशन हो गया है।

केजरीवाल ने बाबा साहेब की छवि के साथ छेड़छाड़ की
उन्होंने आगे लिखा कि पहले देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में उनका अपमान किया। इसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हमारी नीली क्रांति को फैशन शो बनाया। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने बाबा साहेब की छवि के साथ छेड़छाड़ की।

Check Also

सड़क किनारे खड़े बच्चों पर पलटा गन्ने से भरा ट्रक, तीन के मरने की खबर

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के धौरहरा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। धौरहरा-सिसैया मार्ग पर …