Tuesday, February 11, 2025 at 3:38 AM

भाजपा नेता अपर्णा यादव ने गृहमंत्री का किया समर्थन, बोलीं- कुछ भी गलत नहीं कहा, भ्रम फैला रही कांग्रेस

लखनऊ: भाजपा नेता अपर्णा यादव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जिसने देश को बांटा है और इस पार्टी ने कभी झूठ और छल के अलावा देश का भला नहीं चाहा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कुछ भी गलत नहीं कहा है। कांग्रेस केवल भ्रम फैलाने का काम करती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग भ्रम में आकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन आगे वो भाजपा का समर्थन करेंगे। डॉ. आंबेडकर ने देश को संविधान दिया है जिसने हमारे देश को एक दिशा दी है। कांग्रेस को भ्रम फैलाने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में प्रदेश भर में बसपा और कांग्रेस के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

Check Also

चित्रों में देखें साधु-संन्यासियों की शोभायात्रा…, भगवामय हुई काशी की सड़कें; पुष्प वर्षा से स्वागत

वाराणसी:महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला थम नहीं रहा है। उधर, अखाड़ों के …