Saturday, November 23, 2024 at 5:22 PM

रूस के मेजर जनरल व्लादिमीर फ्रोलोव यूक्रेन संग युद्ध में हुए शहीद, कई प्रतिबंधों के बावजूद हमला कर रहे रूसी सैनिक

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को निशाना बना रहे हैं. इस बीच रूस को भी नुकसान पहुंचा है. यूक्रेन के मारियुपोल बंदरगाह का घेरा डाले रूसी सैनिकों के एक जनरल की युद्ध में मौत हो गई . रूस के मेजर जनरल व्लादिमीर फ्रोलोव 8वीं सेना के डिप्टी कमांडर थे.

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के गवर्नर अलेक्जेंडर बेगलोव ने हालांकि यह नहीं बताया कि फ्रोलोव की मौत कब और कहां हुई. रूसी ससेंट पीटर्सबर्ग कब्रिस्तान में फ्रोलोव की कब्र पर लाल एवं सफेद फूल रखे दिखाई दे रहे हैं. यूक्रेन ने दावा किया है कि युद्ध में कई रूसी जनरल और उच्च रैंक के कई अन्य अधिकारी मारे गए हैं.

कीव से सैनिकों को वापस लेने के बाद एक बार फिर से रूसी सैनिक अब ज्यादा आक्रामक दिख रहे हैं. कीव, मैरियुपोल, दोनेत्स्क, लुहांस्क जैसे शहरों में भारी बमबारी हो रही है. मैरियुपोल में हालात काफी खराब बताए जा रहे हैं.

कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई है. अमेरिकी सेना के प्रशिक्षक यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध से सबक लेकर किसी बड़े शत्रु के खिलाफ भविष्य में हो सकने वाले युद्ध के लिए सैनिकों को तैयार कर रहे हैं.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …