गूगल (Google) आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर अलर्ट रहता है, लेकिन कई बार कुछ चीजें ऐसी हो जाती हैं कि कंपनी को भारी जुर्माना (Fined) भी झेलना पड़ता है.
एक बार फिर कंपनी इस तरह के जुर्माने की वजह से सुर्खियों में है. यह जुर्माना छोटा-मोटा नहीं, बल्कि पूरे 735 करोड़ रुपये का है. यह फाइन कंपनी पर मॉस्को की एक अदालत ने लगाया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस में सोशल मीडिया और इंटरनेट कंटेंट पर पिछले कुछ समय से काफी सख्ती की जा रही है. इसे रूस सरकार द्वारा इंटरनेट पर कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है. कंटेंट को लेकर कई टेक कंपनियों पर जुर्माना लग चुका है.
रूस में टेक कंपनियों को ऐसे पोस्ट डिलीट करने के आदेश दिए गए हैं, जिनमें ड्रग अब्यूज से लेकर घरेलू हथियारों और विस्फोटकों से जुड़ी जानकारी का प्रचार किया गया है. पिछले दिनों इसी मसले पर फेसबुक पर भी जुर्माना लगा था. फेसबुक ने जुर्माने के रूप में 1.7 करोड़ रूबल का भुगतान किया था.