Xiaomi 12 series 28 दिसंबर को चीन में अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी। सीरीज में कंपनी ने कई स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि की है, जिसमें वैनिला मॉडल, 12 प्रो और 12X शामिल हैं।
शाओमी ने अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज के प्रमुख डिटेल्स को टीज करना शुरू कर दिया है। ऐसे में जब कंपनी आधिकारिक तौर पर फीचर्स को टीज करती रही है। अफवाह मिल भी अपकमिंग शाओमी स्मार्टफोन की प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर रही है।
चीन में फोन के बेस वेरिएंट 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,400 रुपये) होगी। फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,900 रुपये) और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,599 (लगभग 42,500 रुपये) होगी।
डिवाइस फुल एचडी प्लस रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.28-इंच AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा। डिस्प्ले एक पंच-होल कटआउट को स्पोर्ट करेगा और इसमें घुमावदार किनारे होंगे। इसके अलावा डिस्प्ले 12-बिट डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा और इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की एक परत होगी।
इसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX766 सेंसर होगा। यही सेंसर कई वनप्लस स्मार्टफोन्स पर पाया जाता है, जिसमें नॉर्ड 2, वनप्लस 9 प्रो आदि शामिल हैं। शाओमी 12X भी 13MP ओमनीविज़न OV13B अल्ट्रावाइड कैमरा और 5MP टेलीमैक्रो कैमरा के साथ आएगा। सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा होगा।