Thursday, December 5, 2024 at 6:42 PM

राजधानी पुलिस को दूसरे दिन भी मिली होटलों को उड़ाने की धमकी, चलाया गया चेकिंग अभियान

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ में दूसरे दिन सोमवार को भी पुलिस को मेल पर होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस पर पुलिस ने शहर के विभिन्न होटलों में चेकिंग अभियान चलाया। इससे पहले रविवार को भी धमकी मिलने के बाद पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक होटलों में जांच की थी।

हालांकि रविवार को जांच के बाद धमकी महज अफवाह निकली थी। लेकिन सोमवार को भी धमकी मिलने के बाद पुलिस ने पहले से अधिक संजीदगी के साथ जांच की। पुलिस ने होटल ताज सहित विभिन्न होटलों में जांच की।

Check Also

यहां के बंदरों की महिलाओं के कुंडलों पर नजर…पलक झपकते ही लूट लेते हैं, कीमती सामान पर भी मारते झपट्टा

मथुरा:  मथुरा नगर निगम के वृंदावन जोन में बंदरों की समस्या विकराल रूप लेती जा …