Saturday, January 18, 2025 at 3:35 AM

जन्मदिन पार्टी में खाना खाने के बाद 25 लोगों की बिगड़ी तबीयत, सभी को सीएचसी में कराया गया भर्ती

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में सोमवार को एक ही मजरे के करीब 25 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। सभी लोगों ने एक जन्मदिन पार्टी में छोला-चावल खाया था। इसके बाद सभी को फूड पॉइजनिंग हुआ है।

मामला बेलसर क्षेत्र के तिवारी पुरवा ग्रामसभा का है। यहां के निवासी अनंतराम के घर पर बीती रात जन्मदिन की पार्टी थी। इसमें दाल-चावल, पूड़ी-सब्जी बनी थी। तड़के पहर करीब तीन बजे से लोगों को उल्टी-दस्त शुरू हो गया। सभी ने झोलाछाप से दवा ले ली। लेकिन, फायदा नहीं हुआ।

स्वास्थ्य टीम कर रही उपचार
सोमवार की सुबह लोगों ने सीएचसी, बेलसर में सूचना दी। सूचना पर सीएचसी अधीक्षक टीम के साथ गांव पहुंचे। यहां उन्होंने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर सौरभ तिवारी सहित पूरी टीम उपचार में लगी है।

Check Also

मौनी अमावस्या पर स्कूलों में घोषित हो सकती है छुट्टी? सीएम योगी से पत्र लिखकर की गई यह मांग

लखनऊ: यूपी में मौनी अमावस्या के मौके पर क्या स्कूलों में अवकाश घोषित होगा? इस बारे …