Monday, December 11, 2023 at 10:45 AM

दूसरा वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ा, श्रीलंका की क्वालीफाई करने की संभावनाओं पर फिरा पानी

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच मंगलवार को बारिश की भेंट चढ़ने के कारण श्रीलंका की वनडे विश्व कप 2023 में सीधे क्वालीफाई करने की संभावनाओं को झटका लगा है।

वर्षाबाधित मैच शुरू करने का आखिरी समय स्थानीय समयानुसार शाम सात बजकर दो मिनट था।  इस ड्रॉ के बाद दोनों टीमों ने विश्व कप सुपर लीग में बराबर अंक बांट लिए। सुपर लीग की शीर्ष आठ टीमों को विश्व कप में सीधा प्रवेश दिया जाता है।

श्रीलंका इस समय 82 अंकों के साथ 9वे स्थान पर है,  उसे विश्व कप से पहले सिर्फ एक और वनडे मैच खेलना है। श्रीलंका अगर शुक्रवार को होने वाले तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो वह 92 अंक के साथ वेस्ट इंडीज (88) को पछाड़कर तालिका में आठवें स्थान पर आ जाएगा।

नीदरलैंड से दोनों मैच जीतकर विश्व कप के लिए सीधा क्वालीफाई कर सकता है। गौरतलब है कि मैच रद्द होने के कारण पहला मुकाबला जीतने वाले न्यूज़ीलैंड ने तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

Check Also

वेस्टइंडीज का दौरा विराट कोहली के लिए होगा काफी जरुरी, पुराने दर्द को खत्म करने का आया समय

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है. ये दौरा टीम …