Tuesday, September 17, 2024 at 11:17 AM

वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के शामिल होने को लेकर खड़े हुए सवाल, पढ़े पूरी खबर

एशिया कप के आयोजन को लेकर अभी तक कोई एक राय नहीं बन सकी है। भारत में इस साल के आखिर में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप का कार्यक्रम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  के फाइनल के दौरान घोषित किया जा सकता है।

इस बीच वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के शामिल होने को लेकर के चेयरमैन और सीईओ  इस समय लाहौर में मौजूद हैं, ताकि ये पुष्टि हो सके कि पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत आ रही है या नहीं।

लाहौर  में पीसीबी  अधिकारियों ने आईसीसी  के टॉप अधिकारियों की अगवानी की। दोनों ने कदाफी स्टेडियम का भी दौरा किया और पीसीबी अधिकारियों के साथ बैठक की।

विश्व कप के अलावा प्रस्तावित फाइनेंशियल डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल को लेकर भी बातचीत होगी। पीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए प्रस्तावित रेवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल पर भी असंतोष व्यक्त किया है.

जून में आईसीसी की अगली बोर्ड बैठक के दौरान मतदान होना तय है। सूत्रों ने कहा कि लीक हुए आंकड़े बताते हैं कि भारत को सबसे बड़ा हिस्सा मिलेगा, इसके बाद इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और फिर पाकिस्तान का नंबर आता है।

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …