Friday, September 20, 2024 at 9:37 AM

Punjab: बची हुई मांगों के लिए 20 दिसंबर से रेल रोको अभियान की शुरुआत करेंगे किसान

दिल्ली से वापस लौटने के बाद किसान मजदूर संघर्ष समिति ने अपनी आगे की रणनीति से पर्दा हटा दिया है.किसान मजदूर संघर्ष समिति पूरे पंजाब में 20 दिसंबर से रेल रोको अभियान की शुरुआत करने जा रही है.

केएमएसएस की ओर से बयान जारी कर रेल रोको अभियान की जानकारी दी गई है. श्रवण सिंह ने कहा, ”दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ हमें कामयाबी मिली है. लेकिन अभी हमारे बहुत सारे मुद्दों पर काम होना बाकी है.”

श्रवण सिंह ने आगे कहा, ”हम किसान और खेतों में काम करने वाले मजदूरों के लिए 100 फीसदी कर्ज माफी चाहते हैं. किसान आंदोलन के दौरान जिन लोगों ने जान गंवाई है उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए.

रेल रोको अभियान में अभी सिर्फ किसान मजदूर संघर्ष समिति ही हिस्सा लेने जा रही है. केएमएसी का कहना है कि अभियान के बारे में जल्द ही ज्यादा जानकारी दी जाएगी.

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …