Wednesday, September 11, 2024 at 3:06 AM

पीएसएल 2023: माल्टन सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स टी20 क्रिकेट में 515 रन बनाने वाली पहली टीम बनी

 पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में बड़े स्कोर का निर्माण जारी है।  माल्टन सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मैच खेला गया।पीएसएल 2023 के इस मैच में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में सुल्तान्स ने 262 रन बनाए और जवाब में मोहम्मद नवाज की अगुवाई में ग्लैडिएटर्स ने 253 रन बनाए। इस मैच में दोनों टीमों के रनों ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है।

पिछले कुछ दिनों से पीएसएल 2023 में टीमें 200 के पार कड़ा स्कोर बना रही थीं। इसी बीच 8 मार्च को खेले गए एक मैच में माल्टन सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टी20 क्रिकेट में एक रिकॉर्ड बनाया। रनों को मिलाकर 500 रन बने थे. वहीं, माल्टन सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स टी20 क्रिकेट में 515 रन बनाने वाली पहली टीम बनी।

अफगानिस्तान ने साल 2019 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाया था।   दोनों टीमों का स्कोर 500 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका. जबकि ऑस्ट्रेलिया इस सूची में अगले स्थान पर है, टीम ने वर्ष 2016 में 263 रन बनाए और दोनों टीमें एक साथ 500 रन बनाने में विफल रहीं।

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …