एटीएस, गोरखनाथ मंदिर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपित अहमद मुर्तजा अब्बासी की आय का स्रोत खंगालने में जुट गया है।एटीएस यह भी पता लगाने की कशिश में है कि मुर्तजा ने जो रकम सीरिया सहित अन्य देशों में भेजी है, उसके पास कहां से आई? यह मुर्तजा या उसके परिवार का ही है, या फिर कहीं से फंडिंग की गई है।
मुर्तजा एटीएस के शक के घेरे में विदेश में भेजी गई धनराशि की वजह से ही आया। सुरक्षा एजेंसियों को मुर्तजा पर शक हुआ और तभी एटीएस की टीम जांच करने उसके घर गई थी।
उसके बाद एजेंसियों के कान खड़े हुए। मुर्तजा के चाचा ने बताया था कि खुद को अधिवक्ता बताते हुए दो लोग आए थे, लेकिन शक होने के बाद जब उनके बारे में पता किया गया तो वे एटीएस के निकले।
सीरिया में एक युवती को रकम भेजने के साथ ही उससे संपर्क का भी मामला सामने आया था। टीम ने जब मुर्तजा का बैंक खाता खंगाला तो उसमें काफी रुपये थे। इसके बारे में जानकारी के लिए एटीएस ने पहले मुर्तजा और उसके बाद उसके मां-बाप से भी पूछताछ की।