Sunday, April 2, 2023 at 5:13 PM

इंदौर में जी 20 सम्मेलन की तैयारियां पूरी, एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की मीटिंग होगी आयोजित

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन दिनों जी 20 सम्मेलन को लेकर तैयारियों का सिलसिला जारी है, जी 20 सम्मेलन को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट नजर आ रहा है, G-20 समिट के तहत शहर में G-20 एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की मीटिंग आयोजित होना प्रस्तावित है।

G20 एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप मीटिंग के दौरान विदेशी मेहमान एवं विशिष्ट सुरक्षा श्रेणी प्राप्त अतिथियों का आगमन होगा, इसी को देखते हुए होटल शेरेटन से होटल रेडिसन ब्लू एवं होटल मैरियट के आस-पास के क्षेत्र में सभी प्रकार के ड्रोन व अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाना तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिए हैं।

हाल ही में इंदौर शहर दो बड़े आयोजनों का साक्षी बना था, जिसके बाद अब शहर में जी 20 समिट का आयोजन होना है, जिसे लेकर तैयारियों का सिलसिला लगभग पूरा हो चुका है. 13 से 15 फरवरी तक होने वाली जी 20 देशों की मेजबानी का सौभाग्य इंदौर को मिला है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान 13 फरवरी को समिट का शुभारंभ करेंगे तो वहीं 14 फरवरी को समिट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाषण होने की जानकारी भी निकलकर सामने आ रही है।

Check Also

अपनी काली करतूतों से बाज़ नहीं आ रहा चीन, भारत के समुद्री सीमा पर चौकसी करता आया नजर

कुटील चीन अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत के खिलाफ वो कुछ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *