Saturday, April 20, 2024 at 6:21 AM

अतीक़ अहमद और अशरफ़ को मेडिकल चेप-अप के लिए अस्पताल ले जा रही थी पुलिस तो कैसे हुई गोलीबारी की घटना

तीक़ अहमद पर पहली गोली उनकी कनपटी पर बंदूक सटा कर चलाई गईउत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ की शनिवार, 15 अप्रैल, की रात प्रयागराज में गोली मार कर तीन लोगों ने हत्या कर दी है.

जिस वक़्त ये हत्या हुई उस वक्त पुलिस अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ को मेडिकल चेप-अप के लिए अस्पताल ले जा रही थी.अतीक़ अहमद और अशरफ़ पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में जेल में बंद थे.

दो दिन पहले (गुरुवार को) ही अतीक़ अहमद के एक बेटे असद अहमद और उनके साथ मौजूद उनके साथी ग़ुलाम मोहमम्द को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने झांसी में हुए एक एनकाउंटर में मार दिया था.

अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ की हत्या के वक़्त किसने क्या देखा, कहा? उससे पहले और बाद में क्या-क्या हुआ? उसे हम सिलसिलेवार तरीक़े से बता रहे हैं.

जिस वक्त अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ पर हमला हुआ, उस वक्त पुलिसकर्मी उन्हें मेडिकल चेक-अप के लिए प्रयागराज के मोतीलील नेहरू मण्डलीय अस्पताल (काल्विन अस्पताल) के अंदर ले जाए जा रहे थे.

 

Check Also

द्वारका में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली; दो कारतूस बरामद

द्वारका जिला के छावला एरिया में मंगलवार सुबह बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। …